बरेली : शराब के बड़े हुए दामो का विरोध करना एक शख्स को पड़ा भारी,दुकानदार और स्टाफ ने शख्स को पीटा, पिटाई से शख्स की हुई मौत
बरेली : शराब के बड़े हुए दामो का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया शराब के दुकानदार और उसके स्टाफ ने व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद व्यक्ति की मौत हो गई मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना रिठौरा का है ।