Bareilly News : गंगाशील हॉस्पिटल बरेली शुरू कर रहे हैं सुपर स्पेशलिटी ओपीडी
#allrightsmagazine #news #dmbareilly #bareillykikhabar #cdobareilly #commissionerba1
वेंकटेश्वर हॉस्पिटल दिल्ली एवं गंगाशील हॉस्पिटल बरेली शुरू कर रहे हैं
दिल्ली के द्वारका में स्थित 500 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, वेंकटेश्वर अस्पताल, गंगाशील अस्पताल, बरेली के साथ साझेदारी में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का शुभारंभ कर रहा है।
यह सहयोग दिल्ली के प्रमुख विशेषज्ञों को परामर्श प्रदान करेंगे जो बरेली और पड़ोसी क्षेत्रों के रोगियों को उपयुक्त सीधे बरेली लाता है, जो इस साझेदारी के माध्यम से, मरीज अब बरेली में लीवर प्रत्यारोपण, हेमेटोलॉजी और बोन मेरो प्रत्यारोपण (बीएमटी), और गुर्दे की प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल