Bareilly News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने किया वॉर्न बेबी फोल्ड और स्वाधार गृह का निरीक्षण
#born_baby_fold_inaspection #bareilly #zila_vidhik_sewa_pradhikaran #dmbareilly
बरेली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने किया वॉर्न बेबी फोल्ड और स्वाधार गृह का निरीक्षण
बरेली, 17 अप्रैल। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश श्री सौरभ कुमार वर्मा ने वॉर्न बेबी फोल्ड और स्वाधार गृह का निरीक्षण किया।
सचिव न्यायाधीश श्री सौरभ कुमार वर्मा ने वॉर्न बेबी फोल्ड में बच्चों के रहन-सहन और खान-पान की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित कर्मचारियों को सभी बाल बंदी के स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए l
स्वाधार गृह में निरीक्षण के दौरान कई बाल बंदियों से प्राधिकरण सचिव ने बात की और स्वाधार गृह में रहन-सहन की जानकारी भी की। निरीक्षण के दौरान स्वाधार ग्रह के अधीक्षक को बाल बंदियों के उचित खान-पान की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा समय-समय पर चिकित्सीय जांच कराने के भी निर्देश दिए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन