Bareilly news : बरेली में तौकीर रजा के बयान से बढ़ा सियासी तापमान, सड़क पर उतरे अफसर, सोशल मीडिया पर नजर

बरेली में तौकीर रजा के बयान से बढ़ा सियासी तापमान, सड़क पर उतरे अफसर, सोशल मीडिया पर नजर

मौलाना तौकीर रजा ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के पीछे साजिश बताई। पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। साथ ही बुधवार को धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद बरेली में भी हाई अलर्ट है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बयान देकर धरने की चेतावनी दी है।

इससे जिले का सियासी तापमान बढ़ गया है। सुरक्षा और निगरानी के बंदोबस्त और मजबूत कर दिए गए हैं। सोमवार शाम आईजी, एसएसपी व एसपी सिटी समेत अधिकारियों ने दरगाह आला हजरत क्षेत्र की गलियों में गश्त कर जनता से संवाद किया।

अशरफ बरेली जेल में बंद था और उसने यहां अपना नेटवर्क तैयार कर रखा था। इसलिए शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है। दूसरे दिन भी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां टोह लेती रहीं। जेल में खुफिया अमला विशेष सतर्कता बरत रहा है। अधिकारी शहर के साथ ही जेल के माहौल का भी अपडेट ले रहे हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: