बरेली (संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल)- आज दिनांक 21.03.2022 को मण्डल मुख्यालय बरेली मंडल में 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों को एवं 18 वर्ष से ऊपर कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया गया
जिसमें लगभग आज 50 वैक्सीनेशन किया गए संस्था के पदाधिकारी *हिमांशु सक्सेना अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त* के निर्देशन में सेवाएं प्रदान की जा रही है और जिला कमिश्नर स्काउट श्री ख्यालीराम वर्मा जिला कमिश्नर गाइड अंजू गुरहा को ऐसे ही निरंतर सेवा कार्य करने को कहा *जे सी पालीवाल मुख्य संरक्षक बरेली मंडल* जिला अध्यक्ष हर्ष भारद्वाज कार्य की सहारना की