विस्फोट में देवरिया का लाल शहीद !
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोर के पास गोरीपोरा में गुरुवार को हुए विस्फोट में देवरिया का लाल शहीद हो गया।
देर रात जैसे ही इसकी खबर गाव पहुंची कोहराम मच गया। भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव निवासी विजय कुमार मौर्य सीआरपीएफ में कास्टेबल बिगुलर के पद पर तैनात थे। वह दो दिन पूर्व छुट्टी से वापस हेडक्वार्टर पहुंचे थे और वहा से ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे। शहीद के पिता रामायण सिंह के पास हेड क्वाटर से फोन आया था जिसमे उनके बेटे के शहीद होने की सूचना मिली ।वह नौ साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। शादी 2014 में हुई थी। डेढ़ साल की एक बेटी है।