Bareilly New:दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुशारिया की तैयारियों को लेकर सलमान मिया की ओर से इन्तजामिया कमेटी मिल
बरेली:दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुशारिया की तैयारियों को लेकर आज नगर निगम में नगर आयुक्त से सलमान मियां की ओर से इंतजामियां कमेटी के लोग मिले ।नगर आयुक्त बोले हमारी ओर से पूरी मदद मिलेगी आप लोगों को।