बाल्मीकि समाज ने SSP को दीया ज्ञापन

बाल्मीकि समाज ने SSP को दीया ज्ञापन शकुंतला देवी पत्नी श्री राजपाल निवासी ग्राम नरियावल थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली दिनांक 19 से 2018 की सुबह लगभग 9:00 से 10:00 के बीच ग्राम नरियावल थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली मेल अपने निवास के पास के तालाब पर अपनी भैंसों को पानी पिलाने को लेकर गई तभी प्राथमिकी एक भैंस अचानक तालाब के पास वाले खेत की मेढ़ पार कर जा पहुंची फ्री फौरन ही अपनी भैंस को लेने के लिए खेत पर पहुंची.

वहां पहले से मौजूद रमन चमन परेशान पुत्र कर्ण राममूर्ति वालों के शत्रु शमन निवासीगण ग्राम नरियावल थाना बिथरी चैनपुर व अन्य 8 से 10 अज्ञात लोग प्रार्थनी को जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां देने लगे और कहने लगे कि तू नंगी होकर हमारे खेत में कैसे घुसा आई तेरी इतनी हिम्मत कैसे हो गई इस पर प्रार्थी ने उक्त दबंगों को विरोध किया तो दबंगों ने प्रार्थी शकुंतला के साथ हाथापाई शुरू कर दी प्रार्थनी शकुंतला के सीने पर जो से हाथ मारा और गर्दन पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और बाल पकड़कर घसीटते लगे प्रार्थी शकुंतला खुद बचाने के लिए वहां से भागी तो प्रार्थी शकुंतला की चीख पुकार सुनकर उनके परिवार के लोग तुरंत पुणे बचाने के लिए दौड़े.

तो दबंगों ने उन पर भी हाथों मैं मौजूद लाठी-डंडों से हमला कर दिया इस हमले से प्रार्थी शकुंतला के पति राजपाल जो कि भूतपूर्व सैनिक है गंभीर रूप से घायल हो गए प्राथमिक शकुंतला अपने परिवार वालों के साथ इस घटना की शिकायत दर्ज कराने थाने जा रही थी तभी रास्ते में उक्त हमलावार समन पुत्र राममूर्ति निवासी ग्राम नरियावल थाना बिथरी चैनपुर अपने 8 10अज्ञात साथियों को लेकर प्रार्थनी शकुंतला वउनके पति को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगा कि हम ब्राह्मण सरकार हमारी है और विधायक भी हमारा है हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है.

तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती अगर तूने हमारी शिकायत कहीं पर भी की तो तुझे और तेरे परिवार को हम जान से मार देंगे उक्त हमला राजसमंद अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है उस पर हत्या का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है प्रार्थनीय शकुंतला वमुश्किल क्या बदलकर अपने पति के साथ थाना बिथरी चैनपुर में उक्त घटना की शिकायत दर्ज करवाने गई तो पुलिस ने ना तो शिकायत दर्ज की और ना ही प्रार्थी शकुंतला के पति राजपाल का मेडिकल करवाया जिन को गंभीर चोटें आई हैं प्रार्थी शकुंतला व उनके पति को पुलिस ने डांट-डपट कर अपमानित कर वहां से भगा दिया जिससे प्रार्थनी वह उसका परिवार बहुत ही डरावना सहमा हुआ है.

अतः श्रीमानजी से विनम्र अनुरोध है कि वह दोषियों के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज करवा कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें जिससे कि प्रार्थनी को किसी भी प्रकार की जान माल की हानि से बचाया जा सके शिकायत करने वालों में रंजीत सिंह कोठारी नीरज वाल्मीकि मुन्ना नागवंशी महेश बाबू अमरीश क अमरीश कोठारी अनूप बाल्मीकि अरविंद राज जसवंत अभय चौहान आदि बाल्मीकि बयान के लोग उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: