UPSTF : यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र , हापुड़ में मुठभेड़ हुई
प्रेस नोट 163 दिनांक 29/5/2025
आज दिनाक 28-5-25 रात को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र , हापुड़ में मुठभेड़ हुई है जिसमे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया था जन्हा इसे मृत घोषित कर दिया गया ।
मृतक बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है तथा थाना फर्श बाज़ार दिल्ली के हत्या और मकोका के केस में वांछित होना ज्ञात हुआ है
वांछित अभियुक्त नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और शार्प शूटर है लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी गैंग मेम्बर हाशिम बाबा के साथ अपराध कारित करता है
इसपर हत्या, हत्या के प्रयास , अपहरण , डकैती और मकोका जैसे 20 केस दिल्ली और यू पी में दर्ज है
वांछित अभियुक्त नवीन को दिल्ली के दो केस में कोर्ट से सजा भी हो चुकी है ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन