Bareilly news : बरेली में दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत
बरेली दोनों दोस्त घर आ रहे थे तभी बाकरगंज रेलवे क्रासिंग पुल पर दर्दनाक हादसा हो गया
दोनों दोस्त ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई । दो युवकों की मौत की सूचना पर किला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । किला के बाकरगंज नई बस्ती निवासी दो दोस्त 22 वर्षीय अफरोज मोटर मैकेनिक था और 24 वर्षीय नवाब उर्फ शारिक बुधवार शाम को बाकरगंज क्रासिंग के पुल को पैदल पार कर रहे थे । इसी दौरान लखनऊ की ओर से रामपुर को जाने वाले ट्रैक पर इंजन आ गया । दोनों ने पुल पार करने के लिये दौड़ लगा दी लेकिन दोनों दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर आरपीएफ , जीआरपी समेत किला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । शव का पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शवों को परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया जायेगा ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !