UP-Sultanpur-सुलतानपुर/फर्जी कोचिंग संस्थान ऑनलाइन एजुकेशन के नाम पर अभिभावकों से कर रहे ठगी*
एक्स्ट्रा मार्क्स ऑनलाइन कोचिंग क्लास का फर्जीवाड़ा आया सामने। कॉन्वेंट स्कूल के हाई स्कूल छात्र के पिता से 2556 रुपए की ठगी।
आधार , बैंक और पैन के सहारे फर्जी लोन कराकर हड़पे 12780 रुपए, हमराही बैंक बजाज फिनसर्व ने शुरू की वसूली। दोहरी जालसाजी का शिकार पिता पहुंचा एसपी कार्यालय सुनाई पीड़ा। एसपी ने नगर कोतवाल को दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश। नगर कोतवाली के लक्ष्मणपुर मोहल्ले के छात्र अभिनव पुत्र सुभाष सिंह से जुड़ा मामला।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !