UP News : मनीष अग्रवाल ने उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को निशुल्क किसानों में वितरण किया।

अरुण सक्सेना वन एवं पर्यावरण मंत्री उतर प्रदेश सरकार एवं सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने उन्नत प्रजाति के मक्के के बीज को निशुल्क किसानों में वितरण किया।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्लांट परिसर में मक्के की खेती को प्रोत्साहन देने हेतु किसानो को निशुल्क उन्नत प्रजाति के बीज वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री अरुण सक्सेना,वन एवं पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार रहे और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध अधिवक्ता अनिल सक्सेना एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रेम सिंह रहे।

और सम्मानित अतिथियों में मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, दीपक गिरी, एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ पांडे रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया,तत्पश्चात माल्यार्पण और अंगवस्त्र सप्रेम भेट कर उनका अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने किया मंच संचालन एवं आतिथ्य सत्कार डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया। निदेशक अमित महर्षि, एवं हिमांशु अग्रवाल,शांतनु वसु,मोहित त्यागी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया की आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के परिकल्पनाओ को साकार करने और हकीकत में बदलने हेतु तेजी से अग्रसर है।

विशिष्ट अतिथि ने एसआईएल कंपनी द्वारा मक्के के उत्पादन हेतु आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा किया और कहा की एसआईएल कंपनी ने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रही है। मुख्य अतिथि ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री और लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में भारतवर्ष को आत्मनिर्भर भारत,सशक्त भारत बनाने में विकास की रफ्तार को चार गुना बढ़ा दिया है और जल्द ही भारत आत्मनिर्भर भारत बनेगा।

इसके साथ ही कहा की प्रत्येक खेत में मेड़ और मेड़ पर पेड़ होना बहुत जरूरी है, इसके साथ ही माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव समाज के लिए कुछ न कुछ करती रहती है और आज यह कार्यक्रम एथेनाल उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा, इसके साथ ही मक्के के उत्पादन से किसानों को आए में भी वृद्धि होगी।

माननीय मंत्री अरुण सक्सेना ने प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल को अंगवस्त्र,गीता देकर सम्मानित किया,इसके साथ ही उन्होंने कारपोरेट हेड एचआर , प्रशासन,विधि, सीएसआर,एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा की तारीफ किया और कहा की हम इन्हे विगत कई वर्षों से जानते हैं और इनके द्वारा सदैव समाज के विकास में भागीदारी की जाती है।

इसके साथ ही उन्होंने प्लांट एचआर हेड दिनेश मिश्र की भी तारीफ किया और कहा की दिनेश जी बहुत कर्मठी व्यक्ति है। कार्यकम का संचालन करते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की एसआईएल कंपनी इस वर्ष दो सौ एकड़ मक्के की बुवाई का लक्ष्य रखा है और इसी के संदर्भ में आज पचास से अधिक किसानों को मक्के का बीज वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही कंपनी दो एकड़ शुगर फ्री मक्के की बुवाई संत कबीर नगर में एमबी इंटीग्रेटेड फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ पांडे के नेतृत्व में कराया है।

अमिताभ पांडे ने किसानों को संबोधित किया और बताया की मक्के की बुवाई कैसे करनी है। कमर्शियल हेड ,शांतनु बसु ने प्रतिदिन मक्के की माग का विवरण बताया और निदेशक अमित महर्षि ने प्लांट में उत्पादित कार्बन डाइऑक्साइड के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। कार्यक्रम में बिजनेस पार्टनर के तौर पर रवि खंडेलवाल शामिल हुए और उन्होंने कंपनी के उत्पादों की तारीफ किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना जी ने सभी कर्मचारियों,अधिकारियों,

किसानों के साथ ग्रुप फोटो भी कराया और कहा की आज एसआईएल कंपनी क्षेत्र रोजगार , शिक्षा, स्वास्थ्य,राजस्व में अभूतपूर्व सहयोग दे रही है और कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल की भूरी भूरी प्रशसा किया और अपेक्षा व्यक्त किया को जल्द ही कंपनी प्रदेश में और भी इकाई स्थापित करेगी और नए रोजगार को सृजित करेगी। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, स्थानीय किसानों के प्रति आभार जताया ।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: