UP News : गाजियाबाद में भू-माफिया के हौंसले बुलंद बेच दी 10 करोड़ में सेना की जमीन

गाजियाबाद , देश में आज भी भू-माफिया के हौंसले कितने बुलंद हैं जिसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण यूपी के गाजियाबाद में देखने को मिला जहां रक्षा मंत्रालय की हजारों वर्ग मीटर जमीन भू-माफिया  द्वारा बेचे जाने का मामला सामने आया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूमाफियाओं ने गाजियाबाद में रक्षा मंत्रालय की 18 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन बेच डाली। आलम यह कि दस महीने पहले करोड़ों रुपए की जमीन बेचे जाने की घटना की किसी भी अधिकारी को भनक तक नहीं लगी। दस महीने पहले हुए फर्जी बैनामे के संबंध में बुधवार को सब रजिस्ट्रार द्वारा सिहानी गेट थाने में शिकायत दी गई।

यहां तक कि इस जमीन की खरीद-फरोख्त में साढ़े दस करोड़ रुपए का भुगतान किए जाने की बात भी सामने आई है। इस फर्जीवाड़े के बारे में पता लगने के बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने एसडीएम और सब रजिस्ट्रार को मामले की जांच सौंपी थी। जांच में जमीन रक्षा मंत्रालय की निकलने के बाद मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए। आदेश के बाद सब रजिस्ट्रार की ओर से सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

10 करोड़ 50 लाख रुपये में सौदा

करीब दस घंटे की जांच में सेना की जमीन फर्जी तरीके से बेचे जाने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि विजयनगर क्षेत्र में रक्षा संपदा विभाग की काफी जमीन खाली पड़ी हुई है। सड़क के दूसरी तरफ आबादी है। मिर्जापुर की खसरा संख्या-529 के नाम पर राइफल रेंज की सैन्य भूमि को फर्जी तरीके बेचने की साजिश की गई। इसमें से 18,710 वर्ग मीटर जमीन 17 अगस्त 2022 को मजीद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी 12 ग्राम अर्थला मोहन नगर ने सेमटेक एसोसिएट्स प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक समीर मलिक निवासी हबीब कॉलोनी जस्सीपुरा गाजियाबाद को 10 करोड़ 50 लाख रुपये में बेच दी।

सदर तहसील सब रजिस्टार के यहां हुआ बैनामा

इसका बैनामा सदर तहसील सब रजिस्टार के यहां पर कराया गया। हैरत की बात यह है कि जमीन की एक साइड केवल सड़क दर्शाई है बाकी जगह कुछ नहीं बताया गया। मजीद ने जिस खसरा नंबर- 529 की भूमि को खाली बताया उस खसरे में आबादी दर्ज है। बैनामे में इसका कोई उल्लेख नहीं किया गया बेची हुई जमीन कहां पर है। इसका मतलब कागजों में साजिश कर जमीन का सौदा किया गया।

फरीदाबाद के निजी बैंक से लोन कराया

जमीन बेचने और खरीदने वाले गाजियाबाद के रहने वाले हैं। लेकिन जमीन खरीदने के लिए लोन फरीदाबाद के एक निजी बैंक से कराया गया। भुगतान, एनईएफटी आरटीजीएस और अन्य मद से किया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब खरीदार ने जमीन बेचने के लिए किसी अन्य डीलर को जमीन दिखाई और रजिस्ट्री करने के बाबत जानकारी दी।

सुन्नी वक्फ बोर्ड से अनुमति ली गई

एसडीएम विनय कुमार की जांच में यह बात सामने आई कि मार्च 2022 में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मजीद द्वारा भूखंड बेचने के आवेदन पर आदेश पारित किया था। मजीद ने आवेदन में लिखा था कि खसरा संख्या 529, 526 में सात और चार बीघा पट्टे की भूमि है। जिसके कुछ भाग को वह आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बेचना चाहता है। इसकी भी जांच कराई जाएगी।

दस घंटे में जांच पूरी कर रात में ही कराया मुकदमा

सेना की जमीन दस महीने पहले बेच दी गई, मगर इसकी भनक किसी को नहीं लगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई गई। एसडीएम ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। करीब दस घंटे की जांच में सेना की जमीन बेचने का खुलासा हुआ। देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसडीएम सदर विनय कुमार ने कहा- जांच में सेना की जमीन फर्जी तरीके से बेचने का खुलासा हुआ है। बैनामे के अनुसार बेची गई जमीन खाली है। खसरा संख्या- 529 में घनी आबादी है। खरीदार, विक्रेता के अलावा बैंक की भी जांच कराई जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: