Bareilly news : एसएसपी ने किया लूटो का खुलासा दो लुटेरे गिरफ्तार
बरेली l कई लूटों में लिप्त दो लुटेरों को बारादरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने बताया की उनके द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था
जिसमें बारादरी पुलिस द्वारा सोमवार की रात्रि स्टेडियम रोड स्थित महाजन अस्पताल के सामने से मोटरसाइकिल सवार घायल दो लोगों को पकड़ कर पूछताछ की तब पता चला कि वह थाना इज्जत नगर क्षेत्र से एक महिला का पर्स छीन कर भाग रहे थे जिसमें जल्दबाजी के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। अधिक पूछताछ के बाद पता चला की पकड़े गए हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी महानगर उत्सव पार्ट पर थाना बारादरी केंट एवं इज्जत नगर मैं पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं एवं रंजीत पुत्र मुकेश निवासी बंगला नंबर 42 सदर थाना कैंट पर चार मुकदमे बारादरी कैंट एवं इज्जत नगर में दर्ज हैं पकड़े गए दोनों अभियुक्त गणों से पूर्व में की गई लूट में माल भी बरामद किया गया है जिसमें एक पर्स दो मोबाइल आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र पास बुक कैंटीन कार्ड पैन कार्ड एटीएम कार्ड एटीएम स्टील कवर पीली धातु के कान के टॉप्स मास्क चयन दा रुमाल ₹1070 तीन फोटो एक तमंचा 315 बोर एक स्कूटी एक्टिवा सफेद रंग की प्राप्त हुई है। पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया है कि उनको स्मैक का नशा करने की आदत है एवं 1 को घर वालों ने घर से निकाल रखा है जिस वजह से यह ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपना गुजारा कर रहे थे। पकड़ने वालों की टीम में प्रभारी निरीक्षक शीतांशु शर्मा थाना बारादरी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं इंद्रपाल से थाना 12 तारीख कांस्टेबल रूपक मलिक मौजूद थे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !