PM Modi : प्रधानमंत्री ने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने कहा कि हम भगवान विट्ठल से प्रार्थना करते हैं और हम सभी पर उनका आशीर्वाद बना रहे, ऐसी कामना करते हैं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा:
“देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की असीम शुभकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के लिए फलदायी सिद्ध हो, यही कामना है।”
“आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं! हम भगवान विट्ठल से प्रार्थना करते हैं और हम सभी पर उनका आशीर्वाद बनाये रखने की कामना करते हैं। भगवान विट्ठल एक खुशहाल और समृद्ध समाज की ओर हमारा मार्गदर्शन करते रहें और हम गरीबों और वंचितों की सेवा करते रहें।“
“आषाढी एकादशीच्या या पवित्र दिनाच्या मनोभावे शुभेच्छा! आपल्यावर विठ्ठलाचे आशीर्वाद सदैव असेच कायम राहोत हीच विठ्ठलाच्या चरणी आपली प्रार्थना आणि कामना. भगवान विठ्ठल आपल्याला आनंदी आणि समृद्धीमय समाजासाठी मार्गदर्शन करत राहो, आणि आपणही गरीब आणि वंचितांची सेवा करत राहू या.”
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल