तुम ज़मीं वालो की मदद करो, खुदा तुम्हारी मदद करेगा- राबिया फ़ॉउंडेशन !
आज राबिया फ़ॉउंडेशन के तत्वाधान में फाइक इन्क्लेव में राहत सामग्री वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया,प्रोग्राम में दस हजार ज़रूरतमन्दो की मदद की गई !
इस मौके पर राबिया फाउंडेशन की अध्यक्ष हज्जन राबिया अख़्तर ने कहा कि राबिया फाउंडेशन का गठन ज़रूरतमंदो की सहायता के लिये किया गया हैं, इसी कड़ी में आज असहाय व ज़रूरतमन्दो को राहत सामग्री वितरित की गई,प्रोग्राम में बरेली के कई मोहल्लों के लोगो ने शिरकत की,प्रोग्राम की मुख्यअतिथि श्रीमती वरिशा बेगम रही,प्रोग्राम में मुख्य रूप से आशु सक्सेना,मास्टर इफ्तेखार अहमद, अतुल कुमार सिंह, परवेज़ अख़्तर, उन्ज़िला,अली अख़्तर, नाज़िया अख़्तर,दानिश रज़ा, यासमीन,भूरी,शहनाज़,रेशमा, परवीन,मेहताब खान,अदनान,नसरीन,काशिफ़ सकलैनी,आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।हज्जन राबिया अख्तर ने कहा कि आगे फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर बेसहाराओ की मदद की जाएगी।