झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना से कलेक्ट्रेट बरेली में तमाम समुदाय के लोगों ने डीएम को दिया ज्ञापन।
झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना का बरेली में हुआ तीखा विरोध।
बरेली,मांब लीचिंग का शिकार तबरेज़ अन्सारी की मगफिरत के लिए खुसूसी दुआ आज बाद नमाज़े जुमा मस्जिद नोहमेला दरगह नासिर मियां मे खुसूसी दुआ नमाज़ियों ने की इस से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया सभा मे युवा बरेली सेवा क्ल्ब के अध्यक्ष गुलफ़ाम अन्सारी ने कहा कि मांब लीचिंग पूरे समाज के लिए एक poisan है केंद्र सरकार को इस ज़हर से बचाने के लिए ढोस कदम उठाने की ज़रूरत है
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि राम के नाम का अपमान मत करो
भगवान राम कष्ट दूर करते हैं मॉब लिचिंग की सीख नहीं देते,जो राम का हैं वो कभी किसी को कष्ट नहीं दे सकता,जो कष्ट दे वो रावण सोच का हैं,राम जी तो प्रेम भाईचारे और मानवता की सीख देते हैं।राम जी ने तो दूसरे के सुख की खातिर खुद 14 साल का वनवास क़बूल किया था।
आलाहज़रत ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी चंगेज़ खान ने कहा कि कोई भी समाज नफरत की सिख नहीं देता तो फिर यह नफरत फैलाने वाले लोग किस समाज का हिस्सा है इंसान का खून कोई दरिंदा ही बहा सकता है इस लिए मांब लीचिंग के लिए दरिंदों वा आतंकवादियों को फाँसी की सजा का प्रावधान लागू होना चाहिए इस मौके पर दरगह नासिर मिया मे सूफी शाने अली कमाल मिया साबरी ने देश के अमन ओ अमान भाई चारे के लिए खुसूसी दुआ की इस मौके पर गुलफ़ाम अन्सारी चंगेज़ खान सूफी वसीम मिया साबरी हनीफ खान,रिज़वान साबरी,हाजी यासीन कुरैशी मोहसिन अरशद शहीद रज़ा शाज़ेब अन्सारी मोहम्मद अय्राज़ आदि बड़ी संघिया मे लोग मौजूद रहे
. सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।