Bareilly News: बरेली,मांब लीचिंग का शिकार तबरेज़ अन्सारी की मगफिरत के लिए खुसूसी दुआ
बरेली,मांब लीचिंग का शिकार तबरेज़ अन्सारी की मगफिरत के लिए खुसूसी दुआ
आज बाद नमाज़े जुमा मस्जिद नोहमेला दरगह नासिर मियां मे खुसूसी दुआ नमाज़ियों ने की इस से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया सभा मे युवा बरेली सेवा क्ल्ब के अध्यक्ष गुलफ़ाम अन्सारी ने कहा कि मांब लीचिंग पूरे समाज के लिए एक poisan है केंद्र सरकार को इस ज़हर से बचाने के लिए ढोस कदम उठाने की ज़रूरत है
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि राम के नाम का अपमान मत करो
भगवान राम कष्ट दूर करते हैं मॉब लिचिंग की सीख नहीं देते,जो राम का हैं वो कभी किसी को कष्ट नहीं दे सकता,जो कष्ट दे वो रावण सोच का हैं,राम जी तो प्रेम भाईचारे और मानवता की सीख देते हैं।राम जी ने तो दूसरे के सुख की खातिर खुद 14 साल का वनवास क़बूल किया था।