UK News – जिलाधिकारी को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी दुआरा झण्डा व बैच लगाया गया।
07 दिसम्बर,2021 को शसस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया।
जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय मे जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कै0 रंनजीत सेठ (सेनि0) दुआरा झण्डा व बैच लगाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा आम नागरिक शसस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष मे अपना योगदान दे। उन्होने कहा समाज की इस वर्ग का पुनर्वास करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होने कहा शसस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष के लिए लगातार धन इकठ्ठा करने के प्रयासो की आवश्यकता हैं ताकि उस धन से शहीदो की पत्नियो उनके आश्रितो और विकलांग सैनिको की स्थिति मे सुधार किया जा सके।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !