सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर विधिवेत्ता बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की
देश व प्रदेशवासियों को दी विधिवेत्ता बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की
129वीं जयन्ती के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कोरोना (कोविड-19) महामारी को देखते हुए अपने-अपने घरों में ही बाबा साहेब की जयन्ती पर उनका स्मरण, उत्सव व उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु सभी से अपील की
उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां 10 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर विधिवेत्ता बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
खन्ना ने कहा कि भारत रत्न डाॅ0 भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक एवं संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सभी से अपील की है कि कोरोना (कोविड-19) महामारी को देखते हुए हम सब अपने-अपने घरों में ही बाबा साहेब की जयन्ती पर उनका स्मरण, उत्सव व उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करें।
आल राईट न्यूज़ लखनऊ: दिनांक: 14 अप्रैल, 2020*