Bareilly news :सीमा पर शहीद हुए जबान को राजकीय सम्मान के साथ संजय नगर शमशान भूमि पर हुआ अंतिम संस्कर
सीमा पर शहीद हुए जबान को राजकीय सम्मान के साथ संजय नगर शमशान भूमि पर हुआ अंतिम संस्कर
बरेली सीमा पर शहीद हुए सेना के जवान सौरभ का पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ संजय नगर शमशान भूमि पर हुआ अंतिम संस्कर हजारो लोग शामिल हुए अंतिम संस्कर में श्री नगर के गुरेज सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे सौरभ इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सनसिटी विस्तार में रहते थे सौरभ का परिवार परिवार में शोक की लहर ।