Bareilly news : घूरे से लगी आग से करीब एक दर्जन से अधिक किसानों क़ा 6 एकड़ गेहूं जलकर हुआ खाक
घूरे से लगी आग से करीब एक दर्जन से अधिक किसानों क़ा 6 एकड़ गेहूं जलकर हुआ खाक
फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू नवाबगंज। नवाबगंज के गांव इनायतपुर में घूरे से निकली आग की चिंगारी ने करीब एक दर्जन से अधिक किसानों का 6 एकड़ गेहूं की फसल को अपना निवाला बना लिया, इसके साथ ही गन्ने की पेड़ी भी जल गई। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की आग पर काबू पाया। इनायतपुर के कुँवरपाल सिंह, महिपाल सिंह, संजीव कुमार, दुर्गेश कुमार, पप्पू, लोकिराम, रतनलाल, देवीदास, छेदालाल, दीनदयाल व रामचन्द्र आदि की 6एकड़ से अधिक गेहूं की फसल के साथ ही गन्ने की तैयार हो रही पौध भी जल गयी। किसान लौकीराम व नत्थू लाल ने बताया कि दोपहर के करीब एक बजे के बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी गन्ने की फसल में आग लग गई हैं। सूचना मिलने पर वह गांव के लोगों के साथ खेत पर पहुँचा तो देखा आग के शोले उठ रहे हैं। उन्होंने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। सूचना पर स्टेशन प्रभारी टीम के साथ पहुँचे और आग पर काबू पाया।