*शिव प्रकाश रावल महाराज का प्रयास अविस्मरणीय – संतोष*
बरेली। गंगोत्री धाम से माँ गंगा का जल लेकर काठमांडू में भगवान शिव का जलाभिषेक कर 16 दिवसीय यात्रा पूर्ण करने के उपरांत आज प्रख्यात शिव प्रकाश रावल जी महाराज के बरेली पहुँचने पर कार्यक्रम संयोजक सुशील मित्तल के आवास पर महाराज का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने महाराज शिव प्रकाश जी के कार्यो की सराहना की।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि अनिल कुमार ऐड., गुलशन आनंद, आरेन्द्र अरोरा कुक्की, आचार्य हेमन्त शांडिल्य के साथ डॉ. सरताज हुसैन, शशिकान्त गौतम, मनीष रस्तोगी, अमर सिंह परमार, चित्रा मित्तल, सुधा सक्सेना, रचना सक्सेना, रेखा श्रीवास्तव, प्रतिभा जौहरी, राशी पाराशरी, कीर्ति चौहान, विशाल श्रीवास्तव, संजीव सक्सेना, कौशिक टंडन, सचिन पाठक,अमित रस्तोगी, मोहित अरोरा, सौरभ अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, मुदित अग्रवाल, ऋषभ मित्तल, अमित शर्मा आदि ने भी महाराज का सम्मान कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर शिव प्रकाश रावल ने बताया कि गंगोत्री धाम से मंदिर के कपाट बंद होने के उपरांत माँ गंगा की यात्रा हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली से होते हुए 30 नवंबर 2020 को काठमांडू में बाबा पशुपतिनाथ जी का जलाभिषेक करने के उपरांत आज पुनः मेरा बरेली आगमन हुआ जहाँ भक्तों ने माँ गंगा के पवित्र जल एवं प्रसाद को ग्रहण किया। इस अवसर पर रजनीश सक्सेना ने श्री गँगा गौमाता, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की शपथ दिलाई।