त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मिशन 2022 का सेमी फाइनल : शंकरगिरि , प्रदेश मंत्री,भाजपा*

सुल्तानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मिशन 2022 का सेमीफाइनल है।ये बाते भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई जिला पदाधिकारीयों , मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहीं ।उन्होंने कहा पंचायत चुनाव पार्टी ने गंभीरता से लिया है।कार्यकर्ताओं के बल पर हमें गांव सभा से लेकर जिला पंंचायत तक अपना परचम फहराना है।उन्होंने आगें कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की धरोहर है।हम सभी को कार्यकर्त्ताओं से पारिवारिक संबंध बनाना होगा और उनके सुख-दुख में हर समय भागीदार होना होगा।संगठन में मंडल अध्यक्ष हमारी महत्वपूर्ण कडी़ होता है।हम सबको संगठन को सर्वोपरि मानकर कार्य करना है।उन्होंने कहा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का धरालत पर सहीक्रियान्वयन तभी संभव होगा जब गांव की सरकार पर पार्टी का कब्जा होगा।

पार्टी के जिलाध्यक्ष डाॅ आरए. वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि संग्रह अभियान में हम सभी को यह देखना है कि कोई पुरवा या मजरे का कोई भी घर संपर्क से वंचित न रह जाए।उन्होंने आश्वस्त किया कि पंचायत चुनाव में पार्टी एकतरफा जीत का झंडा गाड़ेगी। पार्टी के जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिले की संरचना और तैयारियों की विस्तार से चर्चा की। जिला महामंत्री संदीप सिंह के संचालन में चलने वाली इस बैठक में जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, पंंचायत चुनाव के जिला संयोजक कृपा शंकर मिश्र , जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्र , प्रवीण अग्रवाल संजय सिहं त्रिलोकचंदी , आनंद द्विवेदी, सुनील कुमार वर्मा,. प्रीती प्रकाश, जिला मंत्री  विवेक सिंह विपिन, आशीष सिहं रानू,  राजेश सिंह, जगदीश चौरसिया, राजित राम, मनोज मौर्य, नरेन्द्र कुमार सिहं, अरविंद श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष पूजा कसौधन , जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, सहप्रवक्ता अशोक सिंह ,आईटीसेल के जिला संयोजक कृष्ण कुमार सिंह  सहित जिले के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

 

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: