समाजवादी पार्टी की बैठक में वोट बढ़वाने को दिया जोर

sp
हाथरस- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमवती यादव के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के नाम विशेष पंजीकरण अभियान 21 और 28 जनवरी को बूथों पर रहकर नाम वोट बढ़वाने का कार्य करने को निर्देशित किया गया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव 2019 के लिये अभी से लग जाने का आग्रह किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष ओमवती यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आने वाले चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित ही सांसद तुम्हारी पार्टी का ही होगा। आज सपा को हर जाति, वर्ग का समर्थन मिल रहा है। समाज भाजपा की कुरीतियों से त्रस्त हो चुका है। किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र, दलित, अल्पसंख्यक, अगड़े-पिछड़े सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये समाजवादी पार्टी 27 जनवरी को आलू व गन्ना किसानों की परेशानी को लेकर तहसील स्तर पर विशाल धरना देगी और आगे भी समाज के हर वर्ग की समस्याओं के लिये जरूरत पड़ी तो सड़क से संसद तक लड़ने का काम समाजवादी लोग करने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं।

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर बघेल समाज के युवा नेता लाखन बघेल ने अपने दर्जनों साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रहण की। उन्होंने अखिलेश यादव की नीतियों की तारीफ करते हुये पार्टी में सच्ची आस्था व्यक्त की। इससे बघेल समाज सपा से ज्यादा संख्या में जुड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा। बैठक का संचालन रोहिताश यादव ने किया।
बैठक में पप्पू बघेल (ओमप्रकाश पहलवान), गौरीशंकर बघेल, मेहराज कुरैशी, राजाबाबू गहलौत, शिवकुमार वार्ष्णेय, शहनाज सिद्दीकी, हीरो यादव, सुमित्रा देवी, चौधरजुद्दीन, पिंकू मधुर, अश्वनी बघेल, डा. आर.सी. लाल प्रजापति, ताजेन्द्र निम, ठाकुर बौहरेदास, विजयपाल चौधरी, विवेक यादव, भोला यादव, फजलुर्रहमान, मुजीबुर्रहमान, मौ. चांद, घनश्याम बघेल, विपिन अग्निहोत्री, राकेश पाठक, वीरेन्द्र पाराशर, ठाकुर नेत्रपाल सिंह, अनूप यादव, रवि यादव, धनवीर यादव, योगेन्द्र बघेल, राजीव यादव, संजीव यादव, बबलू चौहान, पप्पू बघेल, मधु धनगर, अशोक कुमार बघेल, प्रवीन बघेल, दीपक सोनी, श्यौराज सिंह, रामकुमार, मिर्जा इसरार बेग, भगवानसिंह माहौर, डा. सियाराम गौतम, ओ.पी. राठौर, वीरपाल सिंह बघेल, मिर्जा इसरार, साबिर अली, राकेश चौधरी, सन्तोष कुमार, विक्की यादव, योगेन्द्र प्रधान, राम विकास, डा. विक्की, दीपक सोनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: