बरेली पुलिस ने किया शहर में वाहनचोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 8 मोटर साइकलें बरामद 5 चोर गिरफ्तार , 2की तलाश जारी।
बरेली।एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में चोरों के खिलाफ चलाये जारहे अभियान के तहत थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने ए एस पी और सी ओ थर्ड के नेतृव में प्रभारी थाना बिथरी और दरोगा अमित कुमार और संजय कुमार उरेन्द्र पाल सिंह ,संजय त्यागी, विजेन्द्र सिंह, अनुराग, राहुल, गौरव कुमार,कावेंद्र, गोपाल, राहुल कुमार ने राम गंगा नंगर कॉलोनी के एक खण्डर मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल बेचने की बात करने की सूचना मिली बल प्रयोग करते हुये इनलोगों की घेरा गया 8 मोटर साइकिलें 1 स्कूटी, सहित 5 चोरों को पकड़ लिया 2 चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये, मोटरसाइकिल प्रेमनगर बारादरी, नवाबगंज फरीदपुर से चुराई गई थी ।पकड़े गये अभियुक्त अरविंद पुत्र ऋषिपाल निवासी अंधरपुर फरीदपुर, सज्जाद पुत्र मुस्तफा उडला जागीर, इस्लाम खान पुत्र उस्मान निवासी उडला जागीर, रवि पुत्र ओमप्रकाश निवासी बिचपुरी, राजीव पुत्र अंगनलाल निवासी बिचपुरी है 2 अन्य साथी रिज़वान और अखिलेश है जो फरार होंगये पुलिस उनको तलाश कररही है।