राशन की दुकानों पर छापा ,POS मशीनों में मिली गड़बड़ी ,दुकानें की सील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में राशन प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए सरकारी राशन की दुकानों POS मशीनें लगवाई थी लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इसमें भी खेल कर डाला और गरीबों का राशन हजम कर लिया।
बरेली समेत प्रदेश के कई जिलों में गरीबो के हक़ पर डाका डाला गया। वही मामला पकड़ में आने के बाद में एफआईआर दर्ज हुई और मामले की जांच एसटीएफ को दे दी गई। इस घोटाले में कई बड़े अफसरों की गर्दन भी फस गई है। ऐसे में आज डिप्टी कमिश्नर राजन गोयल ने सरकारी राशन की दुकानों पर छापेमारी की तो एक राशन की दुकान बंद मिली। फोन करने के बावजूद कोटेदार के दुकान पर नही पहुचने पर दुकान की सील कर दिया गया है। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर ने मंडी में भी छापेमारी की और गोदामो को चेक किया। इस दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। खुले में गेहू रखे होने पर डिप्टी कमिश्नर ने गोदाम प्रभारी की फटकार लगाई और गेहू को गोदामो में रखने के निर्देश दिए।