कुतुब ए अवध मखदूम शाहमीना शाह के उर्स की हुई समाप्ति
चौक स्थित दरगाह शाहमीना शाह का 558 वा उर्स मनाया गया !
कोरोना के चलते सादगी से मनाया गया उर्स बाहर से आने वाले अक़ीदत मंदो को इस बार उर्स में शामिल होने की नही मिली इजाज़त हर वर्ष पूरे भारत से बड़ी संख्या में शामिल होते थे श्रद्धालु। दरगाह के सज्जादानशीन सग़ीर अली मीनाई ने बताया कि उर्स के दौरान कोविड 19 के नियमों का रखा गया विशेष ध्यान। सग़ीर अली मीनाई ने कहा कि उर्स के मुबारक मौके पर मुल्क में अमन व शांति के लिए की गई खास दुआ।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !