प्रदेश स्तरीय कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन !
आज से बरेली कालेज मैदान में प्रदेश स्तरीय कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया !
आयोजक गौरव गुप्ता ने बताया की आज प्रदेश स्तरीय कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया जिसका मुख़्य उद्देश्य युवाओ में राजनीति के साथ साथ खेल के प्रीति जागरूक करना है औऱ खेल से नोजवानो में मानसिक और शरारिक ऊर्जा पैदा होती है, बरेली महानगर की आठ टीम आपस मे क्रिकेट खेलगी प्रथम दिन चार व द्रितिय दिन दो मैच होगे जिसमे आज प्रथम मैच श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने टाँस जीतकर ए. पी. जे अब्दुल कलाम को बैटिग के लिए आमन्त्रित किया