पोस्टमैन की हिटलरशाही से लोग परेशान
बरेली (अशोक गुप्ता )- फतेहगंज पश्चिमी-यहां के लोग लंबे समय से पोस्टमैन की हिटलरशाही से परेशान है लेकिन विभाग इस तरफ कोई ध्यान दे रहा है ऐसा लगता है कि पोस्टमैन की अपने विभाग में मजबूत पकड़ होने के कारण उनको पूरी छूट दे रखी है कि जितना जलवा काट सकते हो उतना काटो कोई कुछ नहीं कर सकता इस कारण लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है
कुछ दिनों पूर्व एक पैन कार्ड का मामला भी सुर्खियों में रहा था जोकि पोस्टमैन ने रिसीव करके अपने घर पर रख लिया था और बह डाकखाने के चक्कर लगा रहा था मीडिया में मामला प्रकाशित होने के बाद पैन कार्ड मिला
ताजा मामला एक व्यापारी की चेक बुक से जुड़ा हुआ है
इससे पूर्व में भी पोस्टमैन द्वारा कस्बे के लोगों के पैन कार्ड पासपोर्ट सहित जरूरी कागज़ात खुद रिसीव करकर अपने घर पर रख लेने के मामले चर्चा में रहे है
व्यापारी अमान अंसारी ने बताया कि उनकी चेक बुक करीब 25 दिन पूर्व जारी हो चुकी है एकाउंट से पैसे भी कट गए लेकिन अभी तक उनको चेक बुक नहीं मिल सकी है बैंक जाओ तब वहां का स्टाफ कहता है कि चेक बुक जारी हो चुकी है डाकखाने जाओ वहां पता चलेगा डाकखाने जाओ तब वहां कोई जवाब ही नहीं मिलता है इस कारण चक्कर लगाते लगाते परेशान है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है