ममता शर्मा पुत्री आदित्य शर्मा निवासी थाना नवाबगंज ने एसएसपी बरेली से की शिकायत !
ममता शर्मा पुत्री तेज राम शर्मा पत्नी सत्यदेव शर्मा निवासी कोटी नवाबगंज ज़िला बरेली की रहने वाली हूं ! मेरी शादी आज से लगभग 12 साल पहले सत्यदेव शर्मा के साथ हुई थी ! मेरे पिता ने शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज दिया था फिर भी दिए गए दान दहेज से मेरे ससुराल वाले खुश नहीं थे और आए दिन मेरे पति सत्यदेव शर्मा ,जेठ धर्मदेव, इंद्रदेव, सांस नंदरानी मुझे दहेज के खातिर मेरा शारीरिक मानसिक उत्पन्न करते थे !
मेरे पिताजी आनंदपुर मध्य प्रदेश में आश्रम परमात्मा है यह लोग कहते हैं तेरे पिता मंदिर में रहकर खूब कमाई कर रहा है ! हम उनसे वहां चढ़ावे में आए सोना चांदी जेवरात लेकर दे दे ! मेरे पति शराब पीते हैं और गैरकानूनी धंधा करते हैं ! मेरे मना करने पर मुझे मारते पीटते मेरा पति कत्ल के मुकदमे में जेल काट चुका है और उसके ऊपर कत्ल का मुकदमा दर्ज है ! मेरे जेठ रखते हैं आए दिन मेरे साथ छेड़खानी करते हैं शिकायत करने पर मेरे पति उल्टा मुझे मारते हैं और कहते हैं मेरे बड़े भाई तेरे साथ कुछ भी करें तो ऐसे ही करेगी ! यह लोग अपने यहां जाते हैं मेरा जिंदगी है मेरे साथ अपने आधे का फायदा उठाकर जबरदस्ती करते हैं मेरे पिता ने वालों की मांग पूरी की है कहती हैं कि अपने पिता से ₹500000 देगी तभी तू जहां रहेगी वालों ने दिनांक 5 2019 को 6:00 बजे खोकर मुझसे जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की मैंने सो नंबर पुलिस को फोन किया जिसने मुझे आकर बचाया वरना यह लोग मुझे जान से मार देते !