Tunisha Sharma Suicide Case : मां ने कहा- धर्म की वजह से शीजान से हुआ ब्रेकअप
तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में टीवी एक्टर शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. शीजान ने पुलिस को शुरुआती तौर पर जो बयान दिया है उसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों ही कलाकार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, ये बात सच है.
सूत्रों के अनुसार, तुनिषा और शीजान दोनों का धर्म अलग था और उम्र में बड़ा अंतर था इसलिए शीजान ने ब्रेकअप कर लिया था. हालांकि पुलिस इस बात पर यकीन नहीं कर रही है.तुनिषा की मां ने लगाया आरोप
पुलिस के मुताबिक, तुनिषा की मां ने अपने बयान में बताया कि 6 महीने पहले शीजान के साथ रिलेशनशिप को लेकर तुनिषा बहुत खुश थी. उसने उन्हें यह बात बताई भी थी लेकिन 15 दिनों पहले शीजान की ओर से ब्रेकअप करने के बाद वह तनाव में आ गई थी. मां के बयान के मुताबिक इसके लिए शीजान ही जिम्मेदार है.
मां के बयान के मुताबिक तुनिषा जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थी, तब डॉक्टर ने परिवार को उसका विशेष ध्यान रखने और किसी भी प्रकार के स्ट्रेस से दूर रखने की सलाह भी दी थी. पुलिस को शक है कि मेकअप रूम में ही लंच करने के दौरान ही ऐसा कुछ हुआ, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है. इसका पता करने के लिए ही वह सीरियल से जुड़े लोगों से लगातार बयान दर्ज करा रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन