*लखनऊ काकोरी पुलिस ने 4 शातिर लूटेरो को दबोच कर भेजा हवालात।*
कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी।
लूट की योजना बनाते वक्त सूचना पर पहुंची काकोरी पुलिस ने लूटेरो पर कसा शिकंजा। लूटेरो के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक आला नकब, 1 गुच्छा 6 चाभी का, 1 पेचकस, 1 हथौड़ी, 2 तमंचे 315 बोर, 4 कारतूस, 8150 रुपए नगदी, वा एक मारुति कार किया बरामद। शिवम श्रीवास्तव, फाकिर उर्फ हैदर, सनी रावत, *हरिओम गुप्ता उर्फ घोड़ा उर्फ गोलू नामक लूटेरो को इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।*
लखनऊ से ब्यूरोचीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !