लखनऊ अपडेट थाना ठाकुरगंज ठाकुरगंज पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल।
पीड़ित गरीब के बच्चो के मायूस चेहरे को देख कर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने तत्काल नई साइकिल मंगा कर गरीब के दर्द को किया साझा।
इसके साथ ही पुलिस महकमे में कई अफसरों ने गरीब की मदद के लिए किया था हाथ बढाने की कोशिश।
गरीब पीड़ित साइकिल से टॉफी बिस्किट गली मोहल्ले में फेरी कर चलाता था परिवार का खर्च।
नई साइकिल पाकर गरीब ने इंस्पेक्टर राजकुमार वा ठाकुरगंज पुलिस टीम को दिया धन्यवाद।
रोज़ी रोटी का ज़रिया पाकर कल से गरीब फिर से कर सकेगा अपने परिवार का पालन पोषण।