कुतुबखाना पुल से होगी मरीज़ों को परेशानी !
समाज सेवा मंच ने दिया एडीएसआईसीको ज्ञापन, कुतुबखाना पुल से होगी मरीजों को परेशानी।
समाज सेवा मंच के पदाधिकारियों ने नदीम शम्सी के नेतृत्व में जिला अस्पताल के एडीएसआईसी को ज्ञापन दिया और मांग की कुतुबखाना पुल बनने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कत होगी । ज़िला अस्पताल मे इलाज कराने गरीब तबके के लोग आते हैं ! पुल के निर्माण के समय एम्बुलेंस और मरीजों की गाड़ियों को आना जाने में परेशानी होगी । नगर निगम ना तो अस्पताल के सीवर लाइन को ठीक करवा रहा है और न ही अस्पताल के एक साइड से दूसरी तरफ जाने के लिए अंडरपास बनवा रहा बल्कि कुतुबखाना पुल के निर्माण से मरीजों को परेशानी में डाल रहा है ! एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता ने कहा कि वो आला अधिकारियों को अवगत कराएंगे और सीवर लाइन के लिए नगर निगम को अनेक बार पत्र लिख चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में नदीम शम्सी,गुरु चरण सिंह,भूपेंद्र सिंह,रोशन पाहवा,दीपक मोदी,अमित सतपाल,मिलन शर्मा,गुरु ठाकुर,अमित खनेजा आदि उपस्थित रहे।