ईद पर्व को लेकर पहले युवक को घर में बुलाया,फिर बंद कमरे में पीटकर युवक की कर दी हत्या

जमुई, बिहार : टाउन थाना क्षेत्र स्थित नयाटोला अमरथ गांव में अनवर अंसारी के घर वालों ने ईद पर्व में मिलने के लिए निमंत्रण दे कर शहर स्थित सिकंदर खान को घर पर बुला कर कमरे में बंद कर पीट-पीट कर हत्या कर दी।इधर युवक की पिटाई के दौरान अनवर अंसारी की पत्नी रौशन खातून और उसके पुत्र मो.सोनू भी घायल हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही जब लोग अनवर के घर पहुँचे तो देखा कि घर मे ताला लगा हुआ है और सभी लोग घर से फरार है।शक की बुनियाद पर जब कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया तो खून से लतपत सिकंदर का शव कमरे में पड़ा था।परिजन व सहयोगियों के द्वारा सिकंदर के शव को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।सिकंदर के मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया।और सिकंदर के शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।घंटों लोगों का तांता सदर अस्पताल में लगा रहा। इधर पत्नी व परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।सभी लोग इस हत्या को प्रिप्लानिंग बता रहे थे।

प्लानिंग के तहत घर में बुला कर दी गई घटना को अंजाम

घटना के संबंध में मृतक सिकंदर के बहनोई अंग्रेज़ ने बताया कि सिकंदर को ईद पर्व को लेकर घर में बुलाया गया था।और प्लानिंग के तहत कमरे में बंद कर के खंती और तेजधार हथियार से सर पर वार कर हत्या कर दी गई।सूचना मिलने के बाद जब सभी लोग नयाटोला अमरथ अनवर के घर पहुँचे तो सभी लोग घर में ताला लगा कर भाग गए थे।जब सिकंदर को खोजने लगे तो ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदर यहाँ से जा चुका है लेकिन लोगों ने शक की बुनियाद पर घर का दरवाजा तोड़ा तो सिकंदर ज़मीन पर गिरा पड़ा मिला।इधर मारपीट में सिकंदर की हत्या के बाद अनवर की पत्नी रौशन खातून और बेटे सोनू भी घायल हुआ था जो इलाज करवाने सदर अस्पताल जमुई आया था।लेकिन इलाज करवा कर दोनो फरार हो गया

लड़की के चक्कर में गई सिकंदर की जान

बताया जाता है कि सिकंदर का आना जाना अनवर के घर पर बहुत दिनों से हमेशा लगा रहता था।इस संबंध में स्थानिए लोगों का कहना था कि अनवर की बेटी के साथ सिकंदर का अवैध संबंध था।सूत्रों की माने तो सिकंदर कुछ महीने पहले ही उस लड़की के साथ निकाह भी कर लिया था लेकिन सिकंदर अपनी पहली पत्नी के डर से व समाज की मानमर्यादा को लेकर उसे कभी अपने घर नहीं लाया था।और हमेशा उससे मिलने के लिए उसके घर जाया करता था।जिसकी जानकारी घरवालों से लेकर स्थानिए लोगों को भी थी।इधर सिकंदर को घर आने-जाने व लड़की से मिलने का विरोध आज तक लड़की के परिवार वालों ने नहीं कि थी।विरोध नहीं करने की वजह अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।ऐसी आशंका जताई जा रही है लड़की के परिजन चाहे तो डर से विरोध नहीं करते थे या फिर सिकंदर को चाहते थे।

सिकंदर की हत्या के पीछे खड़े हो रहे कई सवाल

हालांकि इस घटना के संबंध में यहाँ कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
उक्त गांव में अगर सिकंदर से सभी लोग डरते थे तो लोगों के बीच इतनी हिम्मत कहाँ से आ गई है जो इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।लोगों के बीच ऐसी चर्चा सुनने को मिल रही है कि इस हत्या के पीछे बहुत बड़ी राज़ है।कोई तो है जिसके द्वारा सारा शतरंज रचा गया।फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

बैंक लूट की घटना के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा में था सिकंदर

मालूम हो कि सिकंदर वर्षों पूर्व अपने सहयोगी के साथ बाँका ज़िला के कटोरिया स्थित बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था।जिस क्रम में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सिकंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।सिकंदर 7वर्षों में जेल से सजा काट कर घर लौटा था।
उसके बाद लोग के बीच इसका खौफ छाया रहा।सिकंदर पूर्व में अपराध जगत का मास्टर माइंड था।लेकिन सिकंदर में एक खास बात और थी कि ये अपने पड़ोस में किसी को तंग नहीं करता था।जेल से छूटने के बाद लोगों के समझाने-बुझाने पर सारा गलत काम छोड़ चुका था।

अपराध छोड़ कर लोगों के दिल में बस गया था सिकंदर

सिकंदर के जेल से छूटने के कुछ दिनों बाद सिकंदर की शादी हो गई थी।सिकंदर को दो बच्चा भी है जिसकी परवरिश की चिंता और समाज के दबाव में वह सारा क्राइम छोड़ कर समाज के बीच रहने लगा।सिकंदर लोगों के दिल मे इस तरह जगह बना ली थी कि सभी लोग उसे चाहने लगे।और दयालुता भी कम नहीं थी।हमेशा एक दूसरे की मदद और सहयोग में लगा रहता था।इस बार वो अपनी पत्नी को शहर स्थित महिसौड़ी के वार्ड नंबर-13से वार्ड आयुक्त की पद पर चुनाव भी लड़ाया था जिसमें उसने अहम भूमिका निभाई थी।हालांकि वार्ड आयुक्त की दौड़ में सिकंदर दूसरे स्थान पर रहा था लेकिन इस वार्ड में सिकंदर की मानमर्यादा काफी बढ़ गई थी।लोगों के दिल पर राज करने लगा था।

कहते हैं थाना प्रभारी

घटना के संबंध में टाउन थाना प्रभारी संजय विश्वास ने बताया कि सिकंदर की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है।हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।आरोपी फरार हैं।लेकिन बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।

 

रिपोर्ट, मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: