ख़ानकाह -ए- नियाज़िया में जश्न ए चिरांगा २५ दिसम्बर को !
ख़ानकाह -ए- नियाज़िया में जश्न ए चिरांगा २५ दिसम्बर को गमो के अंधेरो को दूर करने के लिए किया जाता है ।
ख़ानकाह -ए- नियाज़िया में जश्न ए चिरांगा २५ दिसंबर को मनाया जाएगा ! ये जानकारी देते हुए हज़रत शब्बू मियां नियाज़ी ने बताया कि गौसे आज़म की विसाल के दिन जश्ने चिरागा की रस्म होती है। चिरांगा की पाकीज़ा रस्म खान काह के साहिबे सज्जादा हज़रत शाह मोहम्मद हसनैन मिया की जेरे सरपरस्ती में होगी।इसमें बड़ी तादाद में दुनिया के कोने कोने स जायरीन आते है और चिराग रोशन कर दुआ मांगते है। जश्ने चिरांगा का आगाज नमाज़ ए फ़ज़र के बाद क़ुरआन खुवानी से होगा और इस जश्ने चिरांगा में सभी को ज़िम्मेदारी सौंप दी गईं है ।इस सिलसिले में आज खानकाहे नियाजिया में अहम बैठक हुई जिसमें डॉक्टर कमाल मियां नियाज़ी , जाहिद मियां नियाज़ी , अस्करी मियां नियाज़ी,जुनैदी मियां नियाज़ी,रजी मियां नियाज़ी , अंबार मियां नियाज़ी , हासन मियां नियाज़ी ,मौलाना क़ासिम मियां नियाज़ी आदि उपस्थित रहे।