कपिल शर्मा के सितारे गर्दिश में, 30 करोड़ से ज्यादा का घाटा
एक बार फिर कपिल शर्मा के सितारे गर्दिश में है ,इससे पहले भी सेट जलने की वजह से काफी नुकसान हुआ था .कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। डेब्यू के मुकाबले कपिल की दूसरी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।कपिल ने स्पोंसर्स से वादा किया था कि उनकी फिल्म सक्सेसफुल रहेगी। उनका कहना था कि फिल्म कम से कम 50 करोड़ रुपए तो बॉक्सऑफिस पर कमा ही लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
फिल्म बॉक्सऑफिस पर मुंह के बल गिरी। फिल्म के इस तरह के अंजाम की कल्पना भी कपिल ने नहीं की थी। पहले दिन के कलेक्शन के बाद ही क्रिटिक्स ने ‘फिरंगी’ को फ्लॉप करार दिया था।फिल्म के 7वें दिन ‘फिरंगी’ ने सिर्फ 1.70 करोड़ की कमाई। इससे फिल्म की एक हफ्ते की कमाई 10 करोड़ रुपए हो गई है। हाल ही में ‘फिरंगी’ के डायरेक्टर राजीव ढींगरा का बयान आया था कि फिल्म अच्छा कमा रही है। लेकिन ये बात सच नहीं है।फिल्म को करीब 30 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कपिल शर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने इस फिल्म पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं एक हफ्ते में फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। “फिलहाल, कपिल किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने अच्छे रिव्यूज की उम्मीद की थी और इसी को आधार बनाते हुए फिल्म की रिलीज के बाद के लिए कुछ प्रमोशनल एक्टिविटीज प्लान की थीं। हालांकि, अब उन्होंने सारे प्लान कैंसिल कर दिए हैं। इनफैक्ट कपिल एक न्यूज चैनल की असेम्बली का हिस्सा बनने वाले भी थे। इसके लिए चैनल की ओर से कपिल को फ्लाइट की टिकट से लेकर सारी सुविधाओं का अरेंजमेंट किया गया था।
लेकिन ऐन मौके पर कपिल ने इवेंट कैंसिल कर दिया, जिसकी वजह से चैनल को पूरा का पूरा शो ही रोकना पड़ा।