किसान चौपाल में दी गई जानकारी।
समस्तीपुर/विभूतिपुर:-जिले के विभूतिपुर प्रखंड के महथी दक्षिण पंचायत भवन पर शनिवार को किसान चौपाल लगाया गया । अध्यक्षता स्थानीय मुखिया ओम प्रकाश पासवान ने की ।
किसानों के बीच एटीएम सत्य प्रकाश सिंह ने जैविक खेती, कृषि यांत्रीकरण, कृषकहित समूह, एफपीओ, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण के बारे में और कृषि समन्वयक राजीव रंजन द्वारा निजी नलकूप योजना, किसान पंजीकरण, डीजल अनुदान आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । किसानों ने अपनी समस्याओं से निदान के लिए प्रश्न भी पूछा, जिसका उत्तर एटीएम और समन्वयक द्वारा दिया गया । मौके पर किसान सलाहकार, बचनदेव शर्मा, शिव कुमार, मनोज कुमार यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, सत्य नारायण प्रसाद सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे ।