दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की पड़ताल जारी
हरसहायमल ज्वेलर्स के प्रदेश भर के 10 ठिकानों पर आयकर की जांच दूसरे दिन भी जारी रही
मंगलवार को इन्वेस्टिगेशन बैंक के डिप्टी डायरेक्टर धीरज सिंह बघेल समीक्षा अधिकारी भी लखनऊ से बरेली पहुंचे हालांकि अभी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं हरसहायमल ज्वेलर्स के बरेली मुरादाबाद लखनऊ और बदायूं के 10 प्रतिष्ठानों और घर पर इनकम टैक्स की संयुक्त टीम ने सोमवार को छापेमारी की थी सोमवार रात भर आयकर के सहयोगी स्टाफ और पुलिसकर्मी सिविल लाइंस स्थित शोरूम के बाहर ही डटे रहे सड़क के किनारे ही ठंड में रजाई गद्दे लगा दिए गए थे सुबह होते ही जांच ने तेजी पकड़ी डोहरा मोड़ स्थित घर पर भी सर्च और पूछताछ का सिलसिला चलता रहा आंवला के शुभम ज्वेलर्स पर भी जांच जारी रही बदायूं में भी ज्वेलर्स के शोरूम और घर पर छानबीन चलती रही
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !