एली अवराम का बोल्ड अंदाज दिखा ‘छम्मा छम्मा’ में
करीब 20 साल पहले आई फिल्म चाइना गेट जितनी पॉपुलर हुई थी, उतना ही लोकप्रिय इसका गाना छम्मा छम्मा हुआ था. अब इस गाने का रिमिक्स आया है. इसे एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा बार सुना गया है.
रिमिक्स अकसर बेहद हिट साबित हुए हैं. अब इस कड़ी में उर्मीला मातोंडकर का ये सुपरहिट आइटम सॉन्ग् ‘छम्मा छम्मा’ भी शामिल हो गया है. अरशद वारसी की आने वाली फिल्म ‘फ्रॉड सईया’ का नया गाना ‘छम्मा छम्मा’ रिलीज कर दिया गया है. इसमें एली अवराम ने आइटम नंबर किया है.
इस गाने में एली का बोल्ड अंदाज में डांस मूव्स कमाल का है. गाने पर अरशद वारसी ने भी ठुमके लगाए हैं. छम्मा छम्मा गाने को नेहा कक्कर, रोमी, अरुण और इक्का ने गाया है. इसे रिक्रीएट तनिश्क बागची ने किया है और लिरिक्स शब्बीर अहमद ने दिया है.
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘चाइना गेट’ के मूल गीत में उर्मिला मातोंडकर ने जबरदस्त डांस किया गया था. मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ में एली इस गीत के रीमेक पर डांस किया है.