बरेली सिविल लाइन की सड़कों पर अवैध पार्किंग बरकरार : Bareilly News
बरेली सिविल लाइन की सड़कों पर अवैध पार्किंग बरकरार
हांफती नजर आ रही है बरेली की यातायात पुलिस
बीडीए और यातायात पुलिस के दावे हवा हवाई
रोजाना सड़क सड़क पर हो रही है अवैध पार्किंग
डिटेल मैटर
यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाना यातायात पुलिस के बस में नजर नहीं आ रहा है।
बरेली से लेकर लखनऊ तक यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बुरी तरह हांफती नजर आ रही है।
रोजाना सड़कों पर कारें और तिपहिया वाहन पार्क होते हैं। अगर यातायात पुलिस चालान जैसी कार्रवाई करने का रुख करती है तो अक्सर वाहन स्वामी या वाहन चालक पुलिस से धक्का-मुक्की और कहासुनी तक कर बैठते हैं। देखिए बरेली के सिविल लाइन की सड़क का यह नजारा।