Ghaziabad : संदीप त्यागी रसम के साथ नाम परिवर्तन अभियान के सहयोगियों ने किया महापौर का धन्यवाद
दिनांक 10 जनवरी 2024 प्रातः 11:00 बजे अत्याचारियों को सम्मानित करती मानसिकता भारत छोड़ो अभियान के सदस्यों ने गाजियाबाद का नाम परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव नगर निगम से पारित करने पर जिले भर के सभी नागरिकों संगठनों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रमोद भारतीय महापौर सुनीता दयाल का मिष्ठान खिलाकर बुके भेंट कर स्वागत किया
इस अवसर पर संदीप त्यागी रसम के साथ पंडित अशोक भारतीय डॉक्टर ओपी अग्रवाल संजीव तेवतिया विनीत गर्ग छोटेलाल कनौजिया राजीव अग्रवाल प्रमोद ठेकेदार राजवीर सिंह विनोद सैंगर प्रिंसिपल सिंह नीरज गोयल पार्षद हिमांशु शर्मा पार्षद सुमन लता पाल पार्षद नितिन कुमार जोनी पार्षद पार्षद शीतल देओल पार्षद सुभाष चौधरी पार्षद अजीत निगम राकेश गुप्ता रितेश शर्मा सौरभ यादव जितेंद्र त्यागी हिमांशु पाराशर पुष्पेंद्र तोमर राजेश झा अनु भगत वीरेंद्र कंडेरे सियाराम यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़