लॉकडाउन-4.0 में नही होगी मस्ज़िदों में ईद की नमाज़
लॉक डाउन में अलविदा और ईद के मद्देनज़र थाना परिसर में एक पीस कमेटी की मीटिंग हुई।
जिसमें एसडीएम कुमार धर्मेन्द्र ने सभी से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। अलविदा और ईद की नमाज़, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पहले की तरह ही प्रतिबंध रहेगा। दुकानदारों को रोस्टर के आधार पर दुकाने खोलने को कहा साथ ही सभी से कहा कि मास्क का उपयोग जरूर करें, बिना मास्क बाले ग्राहकों को सामान न दें। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड के सभासद इसके अध्यक्ष रहेंगे। जो बाहर से आने वाले प्रवासियों पर नज़र रखेंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता माजिद हुसैन जैदी ,एडवोकेट शारिक खान बीजेपी वरिष्ठ नेता विनोद गुप्ता ,संतोष गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य नीरू सिंह सागर ,भटपुरा ब्लाक प्रमुख व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गंगवार, रिछोला किफायत तुल्ला के प्रधान पति मोहम्मद सलीम अंसारी ,विनोद दिवाकर ब्लाक प्रमुख नवाबगंज ,सहित गांव के कई ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे