डॉ राघवेंद्र की जीत : एक पतिव्रता की तपस्या का भी सुफल,प्रचार-कार्य में कदम से कदम मिलाकर चलीं डॉ दीपशिखा
बरेली(गौरव खंडूजा)- बरेली से बिथरी विधानसभा से पहली बार रिकार्ड मतों से विजई हुए वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राघवेंद्र शर्मा पिछले काफी समय से अपने अस्पताल के माध्यम से क्षेत्र में जन सेवा का कार्य भी करते रहे हैं। उनकी पत्नी डॉ दीपशिखा भी राम गंगा अस्पताल बरेली में वरिष्ठ महिला चिकित्सक हैं। कहते हैं कि पति को चुनाव जिताने के लिए डॉ दीप शिखा ने विथरी विधानसभा के सभी गांवों में दिन-रात जुटकर महिला वोटरों के बीच जाकरघर घर में प्रचार-प्रसार का कार्य बहुत सफलता पूर्वक किया । क्षेत्र में इस बात की खूब चर्चा है कि उन्होंने एक सत्य-निष्ठ पतिव्रता की तरह, पति के कदम से कदम मिलाकर परिश्रम किया और डॉ राघवेंद्र की जीत पत्नी की तपस्या का भी सुफल है।
वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ दीपशिखा ने पति को चुनाव जिताने का संकल्प लेकर सघन जनसंपर्क तो किया ही, कई जगह मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की । पूरे चुनाव का मैनेजमेंट, मीडिया से लेकर सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य से जोड़े रखने, उनके खाने-पीने की व्यवस्था, चुनावी सामग्री आदि देने की देखभाल भी बखूबी किया । बता दें कि दबंग छवि के पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट काटकर भारतीय जनता पार्टी ने सीधे-सादे एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राघवेंद्र शर्मा को प्रत्याशी बनाया था । डॉक्टर दीपशिखा जोशी ने पति को चुनाव जिताने के लिए हर बेहतर प्रयास किया । सोशल मीडिया पर भी वह चुनाव प्रचार में लगी रहती थीं। नतीजा यह कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी से काफी पीछे रहे । भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के लोगों को उचित सम्मान देते हुए, क्षेत्र की महिलाओं से घर-घर जाकर वोट मांगा।
बताते हैं, मतगणना के दौरान डॉ दीपशिखा ने व्रत रखते हुए पानी भी नहीं पिया और पूरा दिन भगवान की पूजा अर्चना की। परिणाम आया तो अपार खुशी से उनकी आंखों से आंसू ढलकने लगे। पति रिकार्ड मतों विजयी हुए थे।