पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में नाचे डा. फारूक अब्दुल्ला, वीडियो हो रहा है वॉयरल
जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला अपनी ज़िदादिली के लिए काफी मशहूर हैं।
यही वजह है कि जब कभी भी उन्हें मौका मिलता है तो वह भजन, गाने और यहां तक की नाचना भी शुरू कर देते हैं। डा. फारूक अब्दुल्ला का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में डा. अब्दुल्ला का नाच देखकर हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंद्र कौर की शादी गत रविवार को नई दिल्ली में हुई। इसमें देशभर से कांग्रेस पार्टी के नेताओं सहित कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाते रिश्तेदारों और उनके सभी घनिष्ठ दोस्त डा. फारूक अब्दुल्ला ने भी शिरकत की। इसी दौरान विवाह में डीजी पार्टी का भी आयोजन किया गया। इसमें एक महिला गायक ने जब “आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर” गाना शुरू किया तो नीली शेरवानी पहने डा. फारूक अब्दुल्ला नाचना शुरू हो गए। विवाह समारोह में मौजूद हर कोई उनका मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू हो गया।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !