जिला बरेली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बरामद की 42 लाख की अवैध शराब
फतेहगंज पश्चिमी।। मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह थाना प्रभारी एस एच ओ चंद्र किरण ने टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान ट्रक पकड़ा जिसमे बड़ी मात्रा में वैधता शराब बरामद हुई।
एक संदिग्ध ट्रक नम्बर एचआर 69 ए 4441 को रोक कर चेक किया गया तो उसमें 522 पेटी क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब बरामद हुई। पेटियों में कुल 25056 पौवा शराब पायी गई जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत 41 लाख 76 हजार रुपए है। शराब प्लास्टिक दाना के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीरगंज सीईओ जगमोहन सिंह बुटोला ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा जनपद बरेली में अवैध शराब अफीम चरस गांजा की रोकथाम के लिए अभी हाल चलाया जा रहा है आज फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है शराब स्मैक तस्कर ड्राइवर अमित पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम माहरा थाना मोहाना तहसील सदर जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर आईपीसी तथा आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा पकड़ने बाली टीम में थाना प्रभारी एसएचओ चंद किरण एसआई सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी तरुण यादव चीनू कुमार सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम मौजूद रही