वसुंधरा में धसी रोड, खाली कराए गए 50 फ्लैट
दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश का कहर विभिन्न इलाकों में देखने को मिल रहा है. ग्रेटर नोएडा में तीन मंजिला इमारत गिर गई, तो गाजियाबाद के अशोक वाटिका इलाके में मकान ढह गया. वहीं, दिल्ली से वसुंधरा इलाके से इससे भी बुरी खबर आ रही है. यहां पर सड़क धंस गई है.
जिससे कई फ्लैटों पर खतरा मंडरा रहा है. वसुंधरा 4सी स्थित वार्ता लोक अपार्टमेंट के सामने रोड धंसने के बाद अपार्टमेंट के 50 फ्लैटों को जल्द ही खाली कराया गया है. एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस फायर विभाग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. रोड पर जमा पानी को अपार्टमेंट के पास खाली पड़े एक गड्ढे में निकाला जा रहा है.
रोड के बगल में अपार्टमेंट बनाने के लिए 50 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था. गड्ढे का क्षेत्रफल करीब 4000 गज वर्ग मीटर है और यह पिछले पांच साल से खुदा है. बताया जा रहा है कि बिल्डर ने अपार्टमेंट का बेसमेन्ट बनाने के लिए गड्ढा खोदा था. गड्ढा सड़क के बगल में है, जिसकी वजह से सड़क धंसी है.