लाल बाग के राजा की विदाई में उमड़ा भक्तों का हुजूम !
दस दिन तक गणपति की पूजा के बाद आज गणपति विसर्जन का दिन है.
आज के दिन को अनंत चतुर्दशी भी कहा जाता है. दस दिनों तक बप्पा की सेवा करने के बाद आज लोग उन्हें विसर्जित करते हैं. कई लोग गणेश चतुर्थी के अगले दिन भी गणेश विसर्जन करते है. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की धूम देखते ही बनती है. मुंबई में लाल बाग के राजा की विशाल प्रतिमा का विसर्जन ना सिर्फ गणेश मंडल के लिए बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती होती है.