चाइना मांझा से कटी महिला हेड कांस्टेबल
बरेली के थाना सुभाषनगर के मोहल्ला शांति विहार में रहने बाली हेड कांस्टेबल प्रीति चौधरी पत्नी सनी जावला पुलिस लाईन में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात है.
आज पुलिस लाइन से डियूटी करके घर शांति विहार स्कूटी से जा रही थी चौपला पुल पर चाइना मांझा की चपेट में आ गई प्रीति चौधरी का चेहरा कई जगह से कट गया क्षेत्र बासियों की मदद से मेधांश अस्पताल बदायू रोड पर भर्ती कराया.